झारखंड में 234 चिकित्सा पदाधिकारियों की होगी नियुक्ति, 11 जनवरी से कर सकेंगे आवेदन..

रांची: राज्य के सरकारी अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केंद्रों में 234 चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी। इनमें 232 पद सीधी नियुक्ति तथा दो पद बैकलाग नियुक्ति के हैं। झारखंड लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए अलग-अलग विज्ञापन शनिवार को जारी कर दिए। इन पदों पर नियुक्ति के लिए 11 जनवरी से नौ फरवरी तक आनलाइन फार्म भरे जाएंगे, जबकि नौ-दस फरवरी को आयोग का लिंक परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए खुला रहेगा। चिकित्सा पदाधिकारियों के मूल पद पर होनेवाली नियुक्ति के लिए एमबीबीएस तथा मान्यता प्राप्त अस्पताल में एक साल का इंटर्नशिप अनिवार्य योग्यता रखी गई है। नियुक्ति लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर होगी। रिक्त पदों के विरुद्ध पांच गुना से कम आवेदन मिलने पर केवल साक्षात्कार के आधार पर नियुक्ति होगी।

साक्षात्कार में मैट्रिक योग्यता के लिए अधिकतम दस अंक..
साक्षात्कार में मैट्रिक योग्यता के लिए अधिकतम दस अंक, बारहवीं के लिए 15 अंक, एमबीबीएस के लिए 55 अंक तथा साक्षात्कार के लिए 20 अंक रखे गए हैं। पूर्व के अनुभवों के अनुसार केवल साक्षात्कार के आधार पर ही नियुक्ति तय है, क्योंकि रिक्त पदों के विरुद्ध पांच गुना से काफी आवेदन आयोग को मिलते हैं। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा पिछले साल आठ जुलाई को भेजी थी। अनुशंसा मिलने के इतने दिनों बाद इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई है।

रेगलुर 232 पदों में अनारक्षित के 101 पद, एसटी के 81 पद, एससी के 13 पद, बीसी वन के 10 पद, बीसी टू के 12 पद, इडब्ल्यूएस के 15 पद हैं। जबकि क्षैतिज आधार पर आदिम जनजाति के दो, महिला के 12 पद, खेलकूद के पांच पद और नि:शक्त के लिए नौ पद शामिल हैं। वहीं बैकलॉग के दो पद एसटी के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×