जमशेदपुरः झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला स्वास्थ्य विभाग में बहाली होने जा रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा पर विभिन्न कार्यक्रम में अलग-अलग पदों पर नियुक्ति किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कुल 206 पद रिक्त है, जिसपर अनुबंध पर बहाली होगी। इसमें कुल 14 तरह के कर्मचारी शामिल होंगे। जिसमें स्टाफ नर्स, ANM, GNM, डाटा मैनेजर, पोषण सलाहकार, फार्मासिस्ट, डेंटिस्ट, नेत्र सहायक सहित अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं। अभ्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षाओं में प्राप्तांक एवं शैक्षणिक योग्यताओं में प्राप्त प्राप्तांक के आधार पर किया जाएगा। अंतिम रूप से तैयार की गई सूची सिविल सर्जन व उपायुक्त के कार्यालय के सूचना पट्ट तथा पूर्वी सिंहभूम जिला के वेबसाइट jamshedpur.nic.in पर प्रकाशित की जाएगी।
उम्मीदवारों को चयन संबंधी सूची दो भागों में तैयार की जाएगी। चयनित कर्मचारियों का वेतन 10500 रुपये से लेकर 29524 रुपये तक मिलेगा। हालांकि, झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री रवींद्रनाथ ठाकुर ने कहा कि जिले में बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति होनी चाहिए। 206 कर्मचारियों की बहाली से व्यवस्था में सुधार नहीं किया जा सकता है। लगभग एक साल पूर्व 350 आउटसोर्स कर्मियों को हटा दिया गया। उसके जगह पर अब तक बहाली नहीं हुई है। जिले की आबादी लगातार बढ़ रही है। उसके अनुसार डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की भारी कमी है।
यहां करें आवेदन
इस बहाली में भाग लेने के लिए उम्मीदवार आगामी 27 नवंबर, 2021 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट द्वारा भेज सकते हैं। उम्मीदवार अपना आवेदन असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम के पते पर भेज सकते हैं। साथ ही संबंधित आवेदन व प्रमाण पत्र की PDF फाइल बनाकर विभाग के ई-मेल आइडी पर भेजना है।