पश्चिमी सिंहभूम में ऑपरेशन के दौरान मिला 2 IED बम, मौके पर ही किया गया नष्ट

पश्चिमी सिंहभूम: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। ऑपरेशन के दौरान जंगल में लगाए गए दो आईईडी (IED) बम बरामद किए गए, जिन्हें बम निरोधक दस्ते की मदद से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। यह घटना छोटानागरा थाना क्षेत्र के वनग्राम डिकू पोंगा और हथना बेरा के पहाड़ी इलाके की है।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी

नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल में पहले से ही बम लगा रखा था, लेकिन समय रहते पुलिस और सुरक्षा बलों ने इन बमों को बरामद कर लिया और नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। पुलिस और सुरक्षा बलों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।

सुरक्षा बलों का लगातार अभियान जारी

पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी यह जारी रहेगा। नक्सली गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम निरंतर अभियान चला रही है।

सक्रिय नक्सली नेता और सुरक्षा बलों की रणनीति

भाकपा (माओवादी) संगठन के कई शीर्ष नक्सली नेता – मिसिर बेसरा, अनमोल मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत और रापा मुंडा – सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय हैं। इनकी विध्वंसक गतिविधियों को रोकने के लिए चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की कई बटालियन मिलकर ऑपरेशन चला रही हैं।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ाई गई सतर्कता

इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। स्थानीय निवासियों को भी जागरूक किया जा रहा है कि यदि उन्हें किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो वे तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों के इन अभियानों से नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिल रही है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठा रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×