जमशेदजी टाटा की 186वीं जयंती: रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाएगा जुबिली पार्क…….

टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 186वीं जयंती के अवसर पर जमशेदपुर शहर में 2 से 5 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस साल की थीम “लीडरशिप इन मार्केट, टेक्नोलॉजी एंड कॉस्ट” रखी गई है.

शहर को किया गया रोशन, जुबिली पार्क में भव्य लाइटिंग

जमशेदपुर को इस खास अवसर पर रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. जुबिली पार्क में 3 से 5 मार्च तक शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक लोग पैदल लाइटिंग का आनंद ले सकेंगे, जबकि रात 10 बजे से 11 बजे तक दोपहिया और चार पहिया वाहन से पार्क में लाइटिंग देखने की अनुमति होगी. पार्क में तीन नए प्रवेश और निकास द्वार बनाए गए हैं.

2 मार्च को होगा लाइटिंग उद्घाटन

टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन 2 मार्च को शाम 6:15 बजे जुबिली पार्क में लाइटिंग का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, टाटा समूह के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य अतिथि भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.

स्वास्थ्य सुविधाओं में नए सुधार

टाटा समूह की ओर से जमशेदपुर के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार किया गया है, जिसमें निम्नलिखित प्रमुख सेवाएं जोड़ी जाएंगी:

• मेहरबाई टाटा कैंसर अस्पताल में मॉडर्न ओटी (ऑपरेशन थिएटर) की शुरुआत.

• टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में स्पाइन क्लिनिक और स्ट्रोक यूनिट की स्थापना.

• पशुओं के लिए श्मशान की नई सुविधा.

• कंपनी के बंगलों में रहने वाले बच्चों के लिए प्रेम ज्योति प्रांगण स्कूल को नया भवन मिलेगा.

श्रद्धांजलि कार्यक्रम, इस साल नहीं निकलेगी झांकी

हर साल की तरह इस बार भी 3 मार्च को जमशेदपुर वर्क्स और बिष्टुपुर पोस्टल पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा, लेकिन इस बार झांकी नहीं निकाली जाएगी. टाटा समूह के चेयरमैन और शहरवासी केवल श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. बिष्टुपुर पोस्टल पार्क के श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान इस बार बिष्टुपुर मेन रोड को बंद नहीं किया जाएगा. यह बदलाव शहरवासियों के फीडबैक के आधार पर किया गया है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इस भव्य आयोजन को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए 150 सुरक्षा कर्मी और 200 पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे. पार्क और उसके आस-पास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी.

मुख्य कार्यक्रमों की सूची

• 2 मार्च: जुबिली पार्क में लाइटिंग का उद्घाटन.

• 3 मार्च: जमशेदपुर वर्क्स में श्रद्धांजलि कार्यक्रम.

• 3 मार्च: बिष्टुपुर पोस्टल पार्क में कार्यक्रम.

• 3 मार्च: जमशेदपुर वर्क्स के स्टीलेनियम हॉल में प्रदर्शनी.

• 2-3 मार्च: जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और गोपाल मैदान में खेल कार्यक्रम.

कौन थे जमशेदजी टाटा?

जमशेदजी टाटा का जन्म 3 मार्च 1839 को गुजरात के नवसारी में हुआ था. उन्हें भारतीय औद्योगिक क्रांति का जनक कहा जाता है. उन्होंने टाटा समूह की स्थापना की और जमशेदपुर को एक आधुनिक औद्योगिक शहर के रूप में विकसित किया. उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए हर साल जमशेदपुर में उनकी जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×