दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा 16 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों का बदला रूट..

दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) के खड़गपुर रेल मंडल में अंडूल रेलवे स्टेशन पर 29 जून से 06 जुलाई तक एनआई और प्री-एनआई कार्य होने के कारण रेलवे संकरेल से संतरागाछी लिंक लाइन को अंडूल स्टेशन से जोड़ने का कार्य करेगी. गौरतलब है, इस कार्य की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. वहीं SER ने खड़गपुर और चक्रधरपुर रेल मंडल से खुलने और गुजरने वाली 16 ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद्द कर दिया है. इसके अलावा, 6 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन के साथ चलाने, 5 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने और 9 ट्रेनों को कुछ घंटे रिशिड्यूल कर चलाने का निर्णय लिया है. साथ ही 24 जून को दक्षिण पूर्व रेलवे ने 29 जून से 08 जुलाई तक 66 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने की अधिसूचना जारी की थी. परन्तु अब, संशोधित अधिसूचना में 29 जून से 06 जुलाई तक के बीच 16 ट्रेनों को रद्द किया गया है. ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन रद्द और परिवर्तित ट्रेनों की जानकारी रखें और अपडेट के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे की वेबसाइट या संबंधित रेलवे स्टेशन से संपर्क करें.

रद्द होने वाली ट्रेनें और उनके तिथि

  • हावड़ा-दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस (12857/12858)
    रद्द: 30 जून, 1 जुलाई, 2 जुलाई और 6 जुलाई
  • हावड़ा-बड़बील-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस (12021/12022)
    रद्द: 30 जून, 1 जुलाई, 2 जुलाई और 6 जुलाई
  • संतरागाछी-पुरूलिया-संतरागाछी एक्सप्रेस (12883/12884)
    रद्द: 30 जून, 1 जुलाई, 2 जुलाई और 6 जुलाई
  • हावड़ा-कांताबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (12871/22862)
    रद्द: 6 जुलाई
  • जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस (18006)
    रद्द: 5 जुलाई
  • हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस (18005)
    रद्द: 6 जुलाई
  • चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस (18012/18014)
    रद्द: 5 और 6 जुलाई
  • हावड़ा-चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस (18011/18013)
    रद्द: 5 और 6 जुलाई
  • संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस (22804)
    रद्द: 5 जुलाई
  • शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस (22803)
    रद्द: 6 जुलाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *