अगर आप मई महीने में दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला या झारसुगुडा रूट से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के सागरा स्टेशन पर प्री एनआई (नन इंटरलॉकिंग) कार्य के चलते 11 से 27 मई 2025 तक कई ट्रेनों को रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट और रीरूट करने का फैसला लिया है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस तकनीकी कार्य के कारण कुल 13 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि दो ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को पुनर्निर्धारित (reschedule) भी किया गया है. इस बदलाव से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
क्यों किया जा रहा है यह कार्य?
चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले राउरकेला-झारसुगुडा रेल खंड पर सागरा स्टेशन में प्री एनआई और नन इंटर लॉकिंग कार्य किया जाएगा. यह तकनीकी प्रक्रिया ट्रेनों की सुरक्षा और संचालन में सुधार के लिए होती है. इसी कारण से रेलवे ने इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद्द और रीरूट करने का निर्णय लिया है.
रद्द की गई ट्रेनें और तारीखें:
1. 68029/68030 राउरकेला-झारसुगुडा मेमू: 11 से 26 मई तक
2. 18109/18110 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस: 11 से 17 मई तक
3. 18125 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस: 11, 13 और 16 मई को
4. 18126 पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस: 12, 14 और 17 मई को
5. 22840/22839 भुवनेश्वर-राउरकेला एक्सप्रेस: 12 और 14 मई को
6. 18175/18176 हटिया-झारसुगुडा एक्सप्रेस: 13, 15, 17, 20, 22 और 24 मई को
7. 18107 राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस: 15, 16 और 17 मई को
8. 18108 जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस: 16, 17 और 18 मई को
9. 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस: 17 मई को
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस:
• 11, 13 और 16 मई को यह ट्रेन इब, झारसुगुडा रोड, संबलपुर सिटी, कटक होते हुए चलेगी.
• 12, 14 और 16 मई को यह ट्रेन झारसुगुडा, राउरकेला, टाटा, हिजली, भद्रक स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.
18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस:
• 16 मई को यह ट्रेन कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुडा रोड, इब होते हुए चलेगी.
• 17 मई को यह ट्रेन भद्रक, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुडा स्टेशनों पर नहीं चलेगी.
शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें:
22861 हावड़ा-कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस:
• 15 मई को यह ट्रेन राउरकेला तक ही चलेगी. राउरकेला से कंटाबांजी तक रद्द रहेगी.
12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस:
• 15 मई को यह ट्रेन झारसुगुडा तक ही चलेगी. झारसुगुडा से हावड़ा के बीच परिचालन रद्द रहेगा.
पुनर्निर्धारित (Rescheduled) ट्रेनें:
18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस:
• 15 मई को यह ट्रेन 4 घंटे 30 मिनट की देरी से चलेगी.
07051 चारलपल्ली-रक्सौल स्पेशल ट्रेन:
• 24 मई को यह ट्रेन 2 घंटे 15 मिनट की देरी से चलेगी.
यात्रियों के लिए सुझाव:
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें. रेलवे की वेबसाइट, रेलवे हेल्पलाइन या संबंधित स्टेशन से जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इस दौरान ट्रेन रद्द होने या रीरूट होने के कारण भारी भीड़ और असुविधा की संभावना है.