रेलवे बोर्ड ने आज से 13 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी दे दी| इसमें पैसेंजर ट्रेनों की संख्या अधिक है | वहीं , इनमें से कुछ ट्रेनें रांची, हटिया व राज्य के अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरती है और इनमें साधारण श्रेणी से लोग यात्रा कर सकते हैं | आपको बता दें कि जिन ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी मिली है उसमें से एक दिल्ली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस भी है | इस ट्रेन का परिचालन गोमो, पारसनाथ, कोडरमा स्टेशन होते हुए होगा|
आठ मार्च यानी आज से जिन ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है इनमें 03203 , 03204 पटना- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन- पटना मेमू, 03207 ,03208 बक्सर- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन- बक्सर मेमू, 03223 और 03224 फतुहा- राजगीर- फतुहा मेमू, 03231 और 03232 दानापुर- राजगीर- दानापुर मेमू. साथ ही 03263 और 03264 पटना- गया- पटना मेमू ट्रेनें शामिल हैं |
वहीं ,रेलवे ने जिन अन्य ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी है ,इनमें 03265 और 03266 पटना- जसीडीह- पटना मेमू, 03269 और 03270 पटना- गया- पटना मेमू, 03275 और 03276 पटना- गया- पटना मेमू, 03283 और 03284 पटना- बरौनी- पटना मेमू, 03271 और 03272 पटना- इसलामपुर- पटना मेमू, 05243 ओर 05244 समस्तीपुर- सहरसा- समस्तीपुर मेमू, 05245 और 05246 सोनपुर- छपरा- सोनपुर मेमू और 03277 और 03278 दानापुर- रघुनाथपुर- पटना मेमू पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं |
पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जानकारी मिली है कि रोजाना पटना से गया के लिए तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है | वहीं , यात्रियों की सहूलियत के लिए पटना जंक्शन से जसीडीह, बरौनी व इस्लामपुर के बीच एक-एक जोड़ी ट्रेनें फिलहाल शुरू की जा रही हैं |साथ ही , रेलवे की तरफ से बताया गया है कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से एक-एक जोड़ी ट्रेन बक्सर और पटना के लिए चलेगी | इसके अलावा राजगीर से फतुहा और दानापुर के लिए भी एक-एक जोड़ी स्पेशल पैसेंटर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है |
आपको बता दें कि समस्तीपुर से सहरसा, सोनपुर से छपरा और दानापुर से रघुनाथपुर तक के लिए भी एक-एक जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है |