देवघर पुलिस के हत्थे चढ़े 11 साइबर अपराधी, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर करते थे ठगी..

देवघर पुलिस द्वारा जिले में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले के सारठ थाना इलाके के नयाखरना, मधुपुर थाना इलाके के लखनुआ चकबागजोरा पसिया, पालोजोरी थाना इलाके के जरगडी, मोहनपुर थाना इलाके के श्रीरामपुर और खड़गड़िहा से कुल 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

इन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी मंगल सिंह जामुदा और साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में दो टीम लगाई गईं थीं।

एसपी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये सभी अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करते थे। ये लोग फर्जी मोबाइल नंबर से लोगों को फोन कर उनसे ओटीपी प्राप्त कर कई डिजिटल तकनीक से ठगी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 14 मोबाइल फोन, 22 सिम कार्ड, 15 पासबुक, 3 चेक बुक, 8 एटीएम, 2 पॉश मशीन,1 राउटर, 2 मोटरसाइकिल और 17 हजार 500 रुपया नगद बरामद किया गया है।

गिरफ्तार 11 साइबर अपराधियों में लालू अंसारी और शमीम अंसारी दोनों ही आपस में भाई है और सीएसपी संचालक है जो साइबर अपराधियों से 10 प्रतिशत की कमीशन पर पैसे निकासी का काम करते थे। वहीं गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों से मिली इनपुट के आधार पर पुलिस अन्य छापेमारी में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×