रांची से चलने वाली 10 ट्रेनें रद्द, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें देर से चलेंगी, जानें पूरी सूची…

झारखंड की राजधानी रांची और हटिया रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेन सेवाओं पर अगले कुछ दिनों तक बड़ा असर पड़ने वाला है. दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल ने मेकन-सिरमटोली फ्लाईओवर के निर्माण के लिए तीसरा ब्लॉक लेने का फैसला किया है. इसके चलते 10 ट्रेनों को 11 से 13 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है और 3 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. साथ ही रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलेंगी. यह जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) निशांत कुमार ने दी.

फ्लाईओवर निर्माण के लिए तीसरा ब्लॉक

रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि मेकन-सिरमटोली फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के चलते तीसरा ब्लॉक लिया जा रहा है. इससे पहले, इस फ्लाईओवर के लिए दो बार ब्लॉक लिया जा चुका है. दूसरा ब्लॉक 19 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. नए ब्लॉक के तहत 10 ट्रेनों को रद्द और 3 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है.

रूट बदली गई ट्रेनें

तीन प्रमुख ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है, जो निम्नलिखित हैं:

• पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन (06055): यह ट्रेन 18 और 25 जनवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी.

• मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (13425): यह ट्रेन 25 जनवरी 2025 को नए रूट से चलेगी.

• रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (07052): यह ट्रेन 21 और 28 जनवरी 2025 को राउरकेला, सिनी, चांडिल, मुरी और कोटशिला के रास्ते से चलेगी.

देर से चलने वाली ट्रेनें

रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (20887):

यह ट्रेन 20 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक अपने निर्धारित समय से 30 मिनट की देरी से रवाना होगी. रांची रेल मंडल ने कहा है कि यात्रियों को इस देरी के बारे में पूर्व सूचना दी जाएगी.

रद्द की गई ट्रेनें

अगले कुछ दिनों के लिए रांची और हटिया रेलवे स्टेशन से चलने वाली 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इनमें प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं:

• हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18602/18601): 20 जनवरी से 2 फरवरी तक रद्द.

• रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस (18628/18627): 20 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द.

• हटिया-टाटानगर मेमू (68036): 19 जनवरी से 30 जनवरी तक रद्द.

• टाटानगर-हटिया मेमू (68035): 20 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द.

• वर्द्धमान-हटिया एक्सप्रेस (13503): 19 जनवरी से 30 जनवरी तक रद्द.

• हटिया-वर्द्धमान एक्सप्रेस (13504): 20 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द.

• हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस (18175/18176): 20 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द.

• रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची मेमू (58034/58033): 20 जनवरी से 2 फरवरी तक रद्द.

• हटिया-सांकी-हटिया मेमू (58663/58664): 20 जनवरी से 2 फरवरी तक रद्द.

• हटिया-सांकी-हटिया मेमू (58665/58666): 20 जनवरी से 2 फरवरी तक रद्द.

यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जानकारी जरूर ले लें. रद्द और परिवर्तित रूट से चलने वाली ट्रेनों की सूचना रेलवे स्टेशनों पर नोटिस बोर्ड और ऑनलाइन पोर्टल्स पर उपलब्ध कराई जा रही है.

फ्लाईओवर निर्माण का महत्व

मेकन-सिरमटोली फ्लाईओवर का निर्माण यात्रियों की सुविधा और रेलवे नेटवर्क को और मजबूत बनाने के लिए किया जा रहा है. यह परियोजना रांची रेल मंडल के यातायात प्रबंधन में सुधार करेगी और लंबे समय में यात्रियों के लिए लाभदायक साबित होगी.

यात्रा योजना में बदलाव की जरूरत

इस निर्माण कार्य के चलते कई यात्री प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में उन्हें अपनी यात्रा योजना में बदलाव करने की जरूरत है. रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे रेलवे हेल्पलाइन नंबर या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी समय-समय पर लेते रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×